मनावर। फिल्म पानीपत पर मप्र में प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर मध्य क्षेत्र जाट विकास संगठन ने गुरुवार को नायब तहसीलदार हितेंद्र भावसार को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया है कि फिल्म पानीपत में भरतपुर के महाराजा सूरजमलजी को जिस प्रकार फिल्म में दर्शाया गया है, उसे लेकर संपूर्ण जाट समाज में आक्रोश है। जिस प्रकार हमारे इतिहास से फिल्म निर्माता द्वारा छेड़छाड़ कर उसे गलत तरीके से बताया गया है, वह अनुचित है। ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त फिल्म को मप्र में प्रतिबंधित कर फिल्म से महाराजा सूरजमलजी का गलत चित्रण हटाया जाए। मध्य क्षेत्र जाट विकास संगठन के सूरज जाट, कै लाश जाखड़, राके श जाट, निधि जाट, पवन जाट, धर्मेंद्र जाट, रवींद्र जाट, विजय जाट आदि उपस्थित थे।
फोटो12एमएनआर17 मनावर में नायब तहसीलदार हितेंद्र भावसार को ज्ञापन सौंपते सूरज जाट, कै लाश जाखर, निधि जाट, पवन जाट, धर्मेंद्र जाट।
के सूर में शुरु होगी आरो मशीन के सूर। बस स्टैंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत द्वारा आरो मशीन लगाई जा रही है। सरपंच प्रतिनिधि दिनेश खत्री ने बताया कि मशीन के लिए पानी की टंकी व कमरे का निर्माण हो चुका है। साथ ही फिटिंग व अन्य कार्य चल रहा है। एक-दो दिन में मशीन चालू कर दी जाएगी। आरो मशीन में एटीएम के माध्यम से बेहद कम शुल्क पर पानी दिया जाएगा।