अपराध / पेट्रोल पंप व्यवसायी के यहां चोरों ने बोला धावा, नकदी ज्वैलरी सहित अन्य सामान ले गए चोर

इंदौर. कनाड़िया क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप व्यावसायी के यहां अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़ित के यहां दो दिन काम कर रैकी की और फिर नकदी, ज्वेलरी सहित अन्य सामान लेकर गायब हो गया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश लगा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही असली आरोपी के बारे में कुछ कहा जा सकता है।



जानकारी अनुसार चोरी की वारदात कनाड़िया थाना क्षेत्र स्थित बिचौली हप्सी रोड पर प्रकृति काॅलोनी में हुई। यहां रहने वाले पेट्रोल पम्प व्यवसायी चरण जीत सिंह के घर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। गार्ड के अनुसार एक युवक इनके घर पर काम करने आया था। दो दिन काम करने के बाद वह आने-जाने लगा। इस पर गार्ड को लेगा कि वह उनके यहां काम करने लगा है। दो दिन पहले वह अचानक कहीं चला गया। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि चोर ने दो दिन तक पूरे घर की रैकी की और फिर रविवार रात वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से नकदी सहित अन्य सामान लेकर भागा है। पुलिस घर में काम करने आए नौकर की तलाश में जुट गई है।


Popular posts
भाजपा विधायक का सिंधिया को पत्र, पितरेश्वर हनुमानजी की प्राण-प्रतिष्ठा में आएं, आपको अन्याय से लड़ने और जीतने की शक्ति मिलेगी
आईपीएल / पास विवाद और 5% टैक्स के चलते इंदौर में इस साल भी क्रिकेट मैच नहीं होंगे, किंग्स इलेवन ने मोहाली को होमग्राउंड बनाया
फिल्म पानीपत पर प्रदेश में प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
3 गुने मुआवजे के ऑफर को ठुकरा कर मेट्रो के विरोध में उतरे रहवासी, सर्वे टीम को उलटे पांव लौटाया